नगर निगम का कचड़ा फैला रहा गांव में बदबू :  जिला पंचायत सदस्य समेत ने ग्रामीणों को लेकर किया कंपनी का घेराव

The villagers blocked the road
X
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
धरसींवा के ग्राम टिवरैया कपसदा सीमा में जीजी वेस्टेज क्रेसर फैक्ट्री के वेस्टेज से लोग परेशान हो गए हैं। लोगों का कहना है कि, हजारों टन कचड़ा तुसली बाराडेरा डम्प स्थान से लकर क्रश केमिनकल वर्क कर सीमेंट फैक्टरी में भेजते हैं।

धरसीवां। छत्तीसगढ़ के धरसींवा के ग्राम टिवरैया कपसदा सीमा में जीजी वेस्टेज क्रेसर फैक्ट्री के वेस्टेज से लोग परेशान हो गए हैं। लोगों का कहना है कि, हजारों टन कचड़ा तुसली बाराडेरा डम्प स्थान से लकर क्रश केमिनकल वर्क कर सीमेंट फैक्टरी में भेजते हैं। उससे गांव में लगातार संक्रमण फैल रहा है. जिससे कई बीमारियां हो रही हैं।

उल्लेखनीय है कि, यह कचड़ा पूरे रायपुर शहर की गंदगी है। यह प्लांट का मालिक टिवरैया पंचायत को बदबू रहित सुखा क्रश मटेरियल का काम है बोल कर एनओसी लिया था। जिसकी समस्त जनकारी पंचायत को नही दी गई थी। फैक्टरी का कचड़ा हवा से चारो तरफ खेतो और गांव तक फैल रहा है। जहरीली हवा और बदबू से ग्रामीणों और रास्ते से गुजरने वाले का जीना दुर्भर हो गया है। गांव में लगातार संक्रमण फैल रहा है उल्टी दस्त सहित दमा और चर्म रोग के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

कचरे का ढेर
कचरे का ढेर

ग्रामीणों ने शिकायत कर की, कार्रवाई की मांग

आज जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने सभी ग्रामीणों को लेकर फैक्टरी बंद करने के लिए प्रदर्शन किया। उन्होंने इसे लेकर मंत्री, कलेक्टर और विधायक से गुहार लगाई। साथ ही पलूशन विभाग को जमकर कोसा और जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की। कार्रवाई ना होने पर वहां का कचरा जवाबदेह सभी सरकारी अधिकारियों के कार्यालय में ग्रामीणों सहित जाकर फेकने की बात कही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story