भगवान महावीर जन्म महोत्सव : विधायक मूणत ने किया प्रधान कार्यालय का उद्घाटन, बोले- जैन समाज का देश में विशेष महत्व 

MLA Rajesh Moonat inaugurating the office by cutting the ribbon
X
फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन करते विधायक राजेश मूणत
रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक समिति के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया गया। सुबह  9.36 बजे, श्री ऋषभ देव जैन मंदिर सदर बाजार में किया गया। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक समिति के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया गया। सुबह 9.36 बजे, श्री ऋषभ देव जैन मंदिर सदर बाजार में किया गया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष महावीर कोचर ने बताया कि 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव पूरे भारत वर्ष में भक्तिमय वातावरण में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है।

सकल जैन समाज के सभी घटक एक साथ मिलकर भगवान महावीर के जन्मोत्सव का आयोजन कई वर्षों से कर रहे हैं। जिसमें सभी घटक, ट्रस्ट, मंदिर समितियां, संघ, महिला मंडल, युवा मंडल, बालिका मंडल सभी इस जन्म उत्सव महाआयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। जिसमें प्रतिदिन प्रभात फेरी पूरे शहर में अलग- अलग कॉलोनियों, मोहल्लों से भगवान महावीर के जयकारों के साथ भ्रमण करती है। प्रतिदिन जीवोदय के विभिन्न आयोजन, महावीर प्रसादी वितरण भंडारा, जरूरतमंदों को आर्थिक सहयोग सामग्री वितरण,धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, नाटक, भक्तिगीत, ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाता है।

MLA Rajesh Munat with the people of Jain community
जैन समाज के लोगों के साथ विधायक राजेश मूणत

पूरे देश में महावीर जन्म उत्सव की होती है चर्चा

विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, किसी भी आयोजन में सफलता तभी मिलती जब मैं नहीं हम सब मिल कर कार्य करेंगे और आयोजन को सफल बनायेंगे। ऐसा सभी कहना सीखे। मैं ने किया ऐसा कहना किसी भी आयोजन को पीछे ले जाता है। हम सब ने मिलकर किया, आयोजन को निरंतर सफल बनाता है। आज हम सब मिलकर इस महामहोत्सव को सफल बनाने के लिए काम कर रहे है। जिसके कारण पूरे भारत वर्ष में रायपुर के भगवान महावीर जन्म उत्सव महोत्सव की चर्चा हमेशा होती है। महोत्सव समिति से कई वर्षों से जुड़े सभी बुजुर्ग सीनियर को सुझाव समिति में रख कर युवाओं को मौका निरंतर कई वर्षों से दिया जा रहा है। जिसके कारण नए नए आयोजन पूरे जोश के साथ देखने को मिल रहे है। पूरे देश में जैन समाज का एक विशेष महत्व है जैन समाज ने हमेशा देने का काम किया है। चाहे वो देश में ज्यादा टैक्स कर देना हो या दान सब में जैन समाज हमेशा आगे रहा है। कभी जैन समाज ने लेने का काम नहीं किया। किसी भी आपदा,संकट में जैन समाज ने बढ़ चढ़ कर सभी की मदद की है।

ये वरिष्ठ लोग उपस्थित

इस अवसर पर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महावीर कोचर महासचिव Adv. सिध्दार्थ डागा कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा समाज सेवक जन प्रतिनिधि कृतिका जैन पार्षद हेमू कल्याणी वार्ड, सतीश जैन पूर्व पार्षद सदर बाजार वार्ड, के साथ सकल जैन समाज के घटकों में विशेष रूप से चंद्रेश शाह कच्छी गुजराती जैन समाज फाफाडीह रायपुर, संतोष जी बैंद सीमांधर स्वामी टस्ट्र रायपुर, महेंद्र कोचर विजय चोपड़ा पूर्व अध्यक्ष महावीर जन्म कल्याणक समिति, विजय जी कांकरिया अध्यक्ष ऋषभ देव मंदिर ट्रस्ट, राजेंद्र गोलछा उज्ज्वल झबक ट्रस्टी, यशवंत जैन आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट, सुरेन्द्र पाटनी सचिव दिगंबर जैन मंदिर फाफाडीह, आशीष जैन, अनिल दुग्गड,शैलेन्द्र जी कोटडिया,ललित श्रीमाल,योगेन्द्र भंडारी, प्रकाश चंद चोपड़ा, महावीर मालू,नवीन चोरड़िया, मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story