सुरक्षा पर बड़ी पहल : मेकाहारा में तैनात होंगे 12 बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी, वर्चुअल पोस्टमोर्टम के लिए आएगी 7 करोड़ की मशीन 

Dr. Bhimrao Ambedkar Memorial Hospital
X
डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की। 

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राजधानी रायपुर में शुक्रवार को प्रेस कांन्फ्रेंस ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि, बंगाल की घटना के मद्देनजर राजधानी रायपुर के मेडिकल कालेज यानी मेकाहारा में सुरक्षा पुख्ता करने के लिए 12 बन्दूकधारी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। वहीं अस्पताल परिसर में सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। गलत गतिविधियों को रोकने के लिए अलार्म सिस्टम लगाया जाएगा।

Minister Shyam Bihari Jaiswal held a press conference
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ली प्रेस कॉफ्रेंस

वहीं अस्पतालों में तीन महीने के अंदर पेट स्कैन मशीन शुरू की जाएगी। वर्चुअल पोस्टमोर्टम के लिए 7 करोड़ की मशीन खरीदी की जाएगी। अम्बेडकर अस्पताल को उत्कृष्ट अस्पताल बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। DKS, मेकहारा की पुरानी MRI मशीन भी बदली जाएगी और नई MRI मशीन खरीदी जाएगी। DKS अस्पताल में आर्गन ट्रांसप्लांट के लिए 7 करोड़ की लागत से मशीन और लैब बनाया जाएगा।

इ्से भी पढ़ें : नक्सल क्षेत्रों के युवाओं के लिए बड़ी पहल : गरीब छात्रों को सरकार देगी ब्याज मुक्त एजुकेशन लोन

जगदलपुर में 3 माह में शुरू होगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घोषणा की है कि, 3 महीने में जगदलपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शुरू हो जाएगा। अब नक्सली घटनाओं में घायल जवानों को रायपुर लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story