रिटायर्ड DGP ने सीएम से की मुलाकात : मुख्यमंत्री ने उनके सेवा कार्यों को सराहा, उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामना 

Retired DGP Ashok Juneja receiving the symbol from CM Vishnudev Sai
X
सीएम विष्णुदेव साय से प्रतीक चिन्ह लेते रिटायर्ड DGP अशोक जुनेजा
सीएम विष्णुदेव साय से मंगलवार को मंत्रालय में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने सौजन्य भेंट की। सीएम श्री साय ने सेवानिवृत्ति के अवसर पर श्री जुनेजा को शुभकामनाएं दीं और उनकी दीर्घकालिक सेवा की सराहना की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से मंगलवार को मंत्रालय में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने सौजन्य भेंट की। सीएम श्री साय ने सेवानिवृत्ति के अवसर पर श्री जुनेजा को शुभकामनाएं दीं और उनकी दीर्घकालिक सेवा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सीएम श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि, अशोक जुनेजा ने अपनी दीर्घ सेवाअवधि के दौरान पुलिस बल को अधिक सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमित गुप्ता और मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत उपस्थित थे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story