देवेंद्र यादव से मिलने पहुंचे कांग्रेस विधायक : पूर्व सीएम डिप्टी सीएम समेत कई विधायक जेल के बाहर कर रहे इंतजार

Congress MLA going to Raipur jail
X
रायपुर जेल जाते कांग्रेसी विधायक
राजीव भवन में विधायकों की बैठक के बाद सभी विधायक देवेंद्र यादव से मिलने के लिए रायपुर सेन्ट्रल जेल पहुंचे। फिलहाल अभी तक उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है और सभी बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक के बाद सभी विधायक देवेंद्र यादव से मिलने के लिए रायपुर सेन्ट्रल जेल पहुंचे। फिलहाल अभी तक उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है और सभी बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं। जहां नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस विधायक मौजूद हैं।

राजीव भवन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई। मंगलवार की सुबह 11.30 बजे से कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हुई। जिसमें कांग्रेस के सभी विधायक उपस्थित थे। इस दौरान बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई। उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदेश में माहौल तैयार करने की कोशिश में है।

24 अगस्त को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। कांग्रेस 21 अगस्त को ये प्रदर्शन करने वाली थी, लेकिन 22 अगस्त के कार्यक्रम के कारण इसे आगे बढ़ाकर 24 अगस्त कर दिया गया है।

शनिवार को हुई थी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी

बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को दिनभर के हाईवोल्टेज सियासी ड्रामे के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की।। देर रात कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया था। इससे पहले शनिवार को दिनभर सियासी ड्रामा चलता रहा। इस दौरान पुलिस की समर्थकों से भी जमकर झड़प हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story