CG Assembly Budget Session : धान उत्पादन और खरीदी के आंकड़ों में अंतर, नेता प्रतिपक्ष ने उठाया मुद्दा, मंत्री नेताम बोले- कराएंगे परीक्षण

Leader of Opposition Dr. Charandas Mahant asking a question in the Assembly
X
विधानसभा में सवाल पूछते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत
विधानसभा के बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने सदन में धान उत्पादन और खरीदी में अंतर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, आर्थिक सर्वेक्षण में दिए गए आंकड़े और खरीदी के आंकड़ों में बड़ा अंतर है।  

रायपुर। छत्तीसगढ़ की विधानसभा के बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सदन में धान उत्पादन और खरीदी में अंतर का मुद्दा उठाया। जिस पर मंत्री रामविचार नेताम के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, आर्थिक सर्वेक्षण में दिए गए आंकड़े और खरीदी के आंकड़ों में बड़ा अंतर है। आर्थिक सर्वेक्षण में वर्ष 2023 - 24 में 100 लाख टन उत्पादन होना बताया गया। जबकि, समर्थन मूल्य में धान की खरीदी 144 लाख मीट्रिक टन की गई। 44 फीसदी धान कहा से आया?

उन्होंने आगे कहा कि, इसी तरह में चालू वर्ष में 110 लाख टन उत्पादन बताया गया। जबकि, इस वर्ष खरीदी 149 मीट्रिक टन की गई। यह परीक्षण का विषय है और इस पर जांच होनी चाहिए। आदिवासी क्षेत्रों में कम धान उत्पन्न होता है, वहां से ज्यादा खरीदी हुई। जहां पैदावार ज्यादा होता है, वहां खरीदी कम हुई है। इससे पता चलता है कि, आजू- बाजू के प्रदेश से धान खपाया गया? बीते दोनों साल 44 और 36 फीसदी का अंतर है।

यह गंभीर विषय और इसकी होगी जांच- मंत्री नेताम

जवाब देते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, यह गंभीर विषय है और इसका परीक्षण कराया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story