छत्तीसगढ़ में प्रचार अभियान थमा : प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर कर सकेंगे जनसंपर्क, 11 फरवरी को वोटिंग 

BJP- Congress flags
X
भाजपा- कांग्रेस के झंडे
नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार रविवार की शाम पूरी तरह थम गया है। प्रत्याशी अब केवल डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। सूबे में 10 नगर निगमों के लिए 11 फरवरी 2025 को वोटिंग होनी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार रविवार की शाम पूरी तरह थम गया है। प्रत्याशी अब केवल डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। सूबे में 10 नगर निगमों के लिए 11 फरवरी 2025 को वोटिंग होनी है। वहीं शासकीय मदिरा दुकानों में ताला लगा दिया गया है।

इस बार 10 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 79 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। इनके अलावा पार्षद पद के लिए 1889 उम्मीदवार मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में 11 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक केवल घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story