आसान होगा दिल की बिमारी का इलाज : राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने किया एडवांस्ड कैथलैब का उद्घाटन 

Minister of State Prataprao Jadhav reached AIIMS
X
राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव एम्स पहुंचे
रायपुर एम्स में मरीजों को अब एडवांस्ड कार्डियक कैथ लैब की सुविधा मिलेगी। इसी कड़ी में राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव पहुंचे और उन्होंने एडवांस्ड कैथलैब का उद्घाटन किया। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एम्स में दिल की बीमारी का इलाज भी किया जायेगा। रविवार से मरीजों को अब एडवांस्ड कार्डियक कैथ लैब की सुविधा मिलेगी। इसी कड़ी में आयुष और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव पहुंचे और उन्होंने एडवांस्ड कैथलैब का उद्घाटन किया। जिसमें अब मरीजों के साथ डीएम कॉर्डियोलॉजी के चिकित्सा छात्रों को ट्रेनिंग में सुविधा मिलेगी। इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और एम्स के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (रिटायर्ड) भी मौजूद थे।

एम्स के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने कहा कि, लैब के शुरू होने से मरीजों के साथ ही डीएम कॉर्डियोलॉजी के चिकित्सा छात्रों को ट्रेनिंग में सुविधा मिलेगी। एम्स के हृदय रोग (कार्डियोलॉजी) विभाग में अब तक एक कैथलैब में ही मरीजों को एंजियोग्रॉफी एंजियोप्लास्टी आदि की सुविधा मिलती थी।

पिछले दो साल से चल रही है तैयारी

बताया जा रहा है कि, एफएफआर के साथ ही थ्रीडी टाकली रिक्रिएट सॉफ्टवेयर की सुविधा भी रहेगी। एम्स में इससे पहले के कैथलेब भी आधुनिक हैं। अभी दूसरे लैब में हृदयरोग में आ रही नई चुनौतियों का सामना करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब नये एडवांस्ड कैथलैब की सुविधा उपलब्ध होने से इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। इस कैथलैब की तैयारी पिछले दो साल से चल रही थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story