बस सेवा के लिए चक्काजाम : प्रभावित गांवों के बच्चों को स्कूल पहुंचाने SECL की ओर से चलती है बस, लेटलतीफी पर फूटा गुस्सा

road jam
X
विद्यार्थियों ने चक्काजाम किया
छाल में स्कूली बच्चों ने बस सेवा की समस्या को लेकर सड़क जाम कर दिया है। ठेकेदार ने बस सेवा को बंद कर दिया है।

अमीत गुप्ता-रायगढ़।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल में एसईसीएल प्रभावित गांव के स्कूली बच्चों ने बस सेवा की समस्या के चलते खेदापाली मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। बच्चों का कहना है कि एसईसीएल प्रबंधन के स्कूल बस ठेकेदार की मनमानी के कारण वे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।

पहले भी छात्रों ने किया था विरोध

इससे पूर्व चार दिन पहले भी छात्रों ने सब एरिया मैनेजर के मेन गेट को बंद कर विरोध जताया था। तब मैनेजर ने बस सेवा बंद नही करने का आश्वासन दिया था। लेकिन मंगलवार की सुबह जब स्कूल समय के 1 घंटे बाद भी बस नहीं पहुंची, तो बच्चों ने खरसिया-धरमजयगढ़ मुख्यमार्ग पर खेदापाली में जाम लगा दिया।

ठेकेदार ने बंद की बस सेवा

बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने सड़क की खराब हालत को देखते हुए बस सेवा को बंद कर दिया है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। बच्चों और अभिभावकों ने इस मामले में जल्द समाधान की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story