राजिम में पूजा पाठ : भाजपा की जीत को लेकर महामृत्युंजय और रुद्राभिषेक जाप जारी

rajim Kuleshwarnath temple
X
राजिम के कुलेश्वरनाथ मंदिर में महामृत्युंजय और रुद्राभिषेक जाप जारी
छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहे जाने वाले राजिम में तीन नदियों के संगम पर स्थित ये स्थान छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ है।

सोमा शर्मा - राजिम। छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहे जाने वाले राजिम के त्रिवेणी संगम के कुलेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से ही महामृत्युंजय जाप,रुद्राभिषेक का दौर जारी है।यह पूजा - पाठ किसी व्यक्ति विशेष,पर्व के कारण नहीं किया जा रहा है। देश में बीजेपी की जीत को लेकर किया जा रहा है।

राजिम के पंडित परिषद के लोग मंगलवार की सुबह से ही शुरुवाती रुझान आने के बाद से यह पूजन शुरू कर दिया गया। आईएनएच और हरिभूमि से चर्चा के दौरान पंडितों ने बताया कि, परिणाम आने तक यह शिवजी का रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते रहेंगे।

राजिम में पूजा -अर्चना जारी

उल्लेखनीय हैं कि, देश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने को लेकर पूरे देश में भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का लहर है। जिसके कारण पिछले दो दिनों से ही छत्तीसगढ़ में विभिन्न जगहों पर बीजेपी के कार्यकर्ता हवन पूजन कर रहे थे। जिसे विपक्ष ने डर का हवाला देते हुए हवन करने की बात कही थी। इसी कड़ी में अब स्वयं से होकर राजिम के प्रयागराज के पंडित परिषद ने देश में बीजेपी की जीत को लेकर पूजा अर्चना किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story