पीएससी घोटाला : सोनवानी का भतीजा और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर गिरफ्तार

PSC scam,  chairman Taman Singh Sonwani,  nephew Nitesh former,  Deputy Exam Controller Lalit Ganvir
X
सोनवानी का भतीजा और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर गिरफ्तार
सीबीआई ने सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजा नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का भतीजा नितेश सोनवानी तथा पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को सीबीआई ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। दोनों को सीबीआई ने शुक्रवार को पूछताछ करने तलब किया था। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीबीआई ने सोनवानी तथा पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर को गिरफ्तार कर अवकाशकालीन कोर्ट में पेश कर पूछताछ करने दो दिन की रिमांड पर लिया है। दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सीजीपीएससी भर्ती घोटाले की जांच राज्य सरकार की अनुसंसा पर सीबीआई कर रही है। भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने पूर्व में सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के साथ बजरंग पावर के पूर्व डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद हैं। भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। श्रवण पर आरोप है कि उसने अपने बेटे शशांक तथा बहू भूमिका को नौकरी दिलाने के लिए सोनवानी के करीबी एनजीओ को सीएसआर मद से 45 लाख रुपए दिए थे।

इसे भी पढ़ें...व्यापमं परीक्षाओं का कैलेंडर जारी : सरकार ने खोला सरकारी नौकरियों का पिटारा

लगातार पूछताछ जारी

पूर्व में छापे की कार्रवाई के बाद सीबीआई को भर्ती घोटाला को लेकर कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। साक्ष्य का मिलान करने के बाद सीबीआई संबंधित लोगों को बुलाकर लगातार पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने भर्ती घोटाला को लेकर कई लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ करने तलब किया है।

पैसा लेकर नेता, अधिकारियों के रिश्तेदारों को नौकरी

सीजीपीएसपी के पूर्व चेयमैन सोनवानी पर आरोप है कि उसने परीक्षा भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है। उस पर कांग्रेस नेताओं तथा अफसरों के 18 रिश्तेदारों को पैसा लेकर नौकरी लगवाने का आरोप है। जांच में लेन-देन के साक्ष्य मिलने के बाद सीबीआई ने टामन सिंह तथा श्रवण गोयल की पहली गिरफ्तारी की। सीबीआई की कार्रवाई को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि नितेश तथा ललित से पूछताछ के बाद आने वाले दिनों में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story