छात्रों की अनोखी फरियाद : शादी में जाना है, टाइम-टेबल बता दो

PRSU,  Students,  Education Depatments, Chhattisgarh News In Hindi, Raipur
X
पं. रविशंकर शुक्ल विवि
पं. रविशंकर शुक्ल विवि अब तक बीएड और बीएएलएलबी की समय-सारिणी जारी नहीं कर सका है। कई विद्यार्थी फोन करके कह रहे हैं कि उन्हें शादी में जाना है,जल्द ही समय-सारिणी बता दें।

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि अब तक बीएड और बीएएलएलबी की समय-सारिणी जारी नहीं कर सका है। जबकि स्नातक प्रथम वर्ष सहित स्नातकोत्तर स्तर की अधिकतर कक्षाओं की समय-सारिणी घोषित की जा चुकी है। समय-सारिणी जारी नहीं होने के कारण छात्र तथा महाविद्यालयों द्वारा विश्व विद्यालय प्रशासन से संपर्क कर जानकारी मांगी जा रही है। कई विद्यार्थियों द्वारा इसके लिए अजीब-गरीब कारण भी बताए जा रहे हैं। शादियों का सीजन होने के कारण कई विद्यार्थी फोन करके कह रहे हैं कि उन्हें शादी में जाना है, इसलिए वे जल्द ही समय-सारिणी बता दें।

स्नातक स्तर पर रविवि को मौजूदा सत्र में दो बार समय-सारिणी जारी करनी पड़ रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद प्रथम वर्ष की परीक्षाएं सेमेस्टर स्तर पर हो रही हैं। इसके कारण प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सेमेस्टर आधारित समय-सारिणी जारी की गई है। वहीं द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रविवि द्वारा मार्च-अप्रैल से वार्षिक पैटर्न पर परीक्षाएं ली जाएंगी। इसके लिए टाइम-टेबल जनवरी अंत तक अथवा फरवरी माह में जारी होंगे।

इसे भी पढ़ें...समकालीन साहित्य सृजन 2024 का लेखा- जोखा : मुख्यधारा के साहित्य में रायगढ़ के लेखकों का राष्ट्रीय स्तर पर रहा योगदान

पीजी के पर्चे 3 से

वहीं दूसरी ओर स्नातकोत्तर कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाएं 3 जनवरी से प्रारंभ होंगी। रविवि द्वारा इसके लिए दिसंबर माह में समय-सारिणी जारी की गई थी। परीक्षा फॉर्म सहित अन्य तरह की औपचारिकताएं भी पूर्व में ही पूर्ण कर ली गई थीं। परीक्षा केंद्र निर्धारण सहित प्रवेश पत्र वितरण और अन्य तैयारियां रविवि पहले ही कर चुका है।

एक महीने पढ़ाई के बाद परीक्षाएं

प्रदेश के बीएड महाविद्यालयों में इस बार भी प्रवेश प्रक्रिया देर तक चली। दिसंबर अंत तक विद्यार्थियों को प्रवेश दिए गए हैं। बीएड की परीक्षाएं भी सेमेस्टर आधार पर ही होती हैं। जिन विद्यार्थियों को प्रवेश दिसंबर माह में मिला है, उन्हें मात्र एक माह की पढ़ाई के बाद ही परीक्षाएं दिलानी होंगी। एससीईआरटी द्वारा प्रतिवर्ष देर तक काउंसिलिंग किए जाने के कारण यह स्थिति निर्मित होती है। सीटें रिक्त होने के चलते भी एससीईआरटी को प्रवेश तारीखें कई बार बढ़ानी पड़ी। इसका असर भी काउंसिलिंग पर दिखा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story