जेल में कैद आरोपी की मौत: अवैध शराब तस्करी में बंद था, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह आई सामने  

jail
X
जेल में बंद कैदी की मौत
बिलासपुर जिले में जेल में बंद आरोपी की मौत हो गई। महुआ शराब का अवैध कारोबार के जेल में बंद था आरोपी।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महुआ के अवैध शराब तस्करी में कैद आरोपी की मौत हो गई।18 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।उसके पास से उस दौरान पुलिस ने आठ लीटर शराब जब्त की थी।

दरअसल सीपत के मोहरा गांव का निवासी श्रवण सूर्यवंशी महुआ शराब की अवैध तस्करी करता था। इसकी सुचना पुलिस को मिली जिसके बाद आरोपी को 18 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से पुलिस ने आठ लीटर शराब जब्त की थी। गिरफ़्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। लेकिन उसके बाद आरोपी श्रवण सूर्यवंशी की हालत बिगड़ने के लगी, जिसके बाद जेल प्रबंधन ने तत्काल उसे सिम्स में उपचार के लिए भेजा और शाम को हालत में सुधार होने पर जेल ले आए थे।

सिम्स में इलाज के दौरान मौत

20 जनवरी को आरोपी की दोबारा तबीयत बिगड़ने लगी जेल प्रहरियों ने सिम्स में उपचार के लिए दाखिल कराया था। सिम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई सिम्स में पोस्टमार्टम कराया गया। शव का पोस्टमार्टम हुआ तब उसके सर पर चोट के निशान व हाथ में काले डाट के निशान भी पाए गए थे। चोट सीपत थाने में लगी थी या फिर जेल में यह अभी स्पष्ट नहीं है। जेल प्रबंधन की मानें तो जब श्रवण को जेल लाया गया था, उस दौरान उसके सिर पर चोट लगी थी। पुलिस अधिकारी मामले में जांच का हवाला देकर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।

पुलिस पर मारपीट का आरोप

सीपत थाने के थाना प्रभारी नरेश चौहान व प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर पर परिवार वालो ने रुपये मांगने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि रुपये नहीं देने के बाद पुलिसकर्मियों ने श्रवण के साथ थाने में ही मारपीट की थी। इसकी वजह से श्रवण को गंभीर चोट लगी थी। उस दौरान पुलिस ने उसके साथ मारपीट होने की बात से इंकार किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story