एक्शन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष : चुनावी वादों को पूरा करने में जुटे बलजीत छाबड़ा, समस्याओं के जल्द निराकरण का दिया आश्वासन

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगर पंचायत नगरी से बलजीत छाबड़ा नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुने गए हैं। जीत के बाद से छाबड़ा चुनावी वादों को पूरा करने में जुट गए हैं। इसी बीच वे तुमबहरा गांव पहुंचकर यहां के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। साथ ही सभी मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन भी दिया है। गांव में पेयजल, भवन निर्माण, विद्यालय सौंदर्यीकरण जैसी कई मांगों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।
तुमबहरा नगरी से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह गांव विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। यहां के ग्रामीण पेयजल के लिए पानी टंकी और प्राथमिक शाला में 2 एचपी के सबमर्सिबल की मांग लंबे समय से मांग कर रहे हैं। साथ ही विद्यालय की सौंदरीकरण के चलते टाइल्स आदि की समस्या बनी हुई है। यहां के ग्रामीण लंबे समय से इन समस्याओं के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें...तेज रफ्तार का कहर : बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत
छाबड़ा ने समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन
अपने वादों को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा गांव में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां के सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। साथ ही आंगनबाड़ी भवन रिपेयरिंग और टाइल्स लगाने का काम पार्षद देवचरण ध्रुव की निधि से करवाने का भी आश्वासन दिया है। ऐसे में अब यहां के ग्रामीण ये उम्मीद जगी हैं कि, शपथ ग्रहण की पूर्व ही अध्यक्ष अपनी वादों को फलीभूत करने में लग चुके हैं।
