पीएम आवास का सपना रह गया अधूरा : ठेकेदार ने हड़प लिए हितग्राहियों के पैसे, अफसरों को सुध नहीं

Construction work was not completed due to lack of funds
X
राशि के अभाव में पूरा नहीं हुआ निर्माण कार्य
बतौली में प्रधानमंत्री आवास योजना में राशन दुकान संचालक ने अधिकारियों के नाक के नीचे से हितग्राहियों की राशि हड़प ली। इस वजह से हितग्राहियों के आवास का सपना अधूरा रह गया है। 

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली में प्रधानमंत्री आवास योजना में राशन दुकान संचालक ने अधिकारियों के नाक के नीचे से हितग्राहियों की राशि हड़प ली। हितग्राही पैसे लेने के लिए राशन दुकान संचालक के चक्कर काट रहे हैँ। पैसों के अभाव में प्रधानमंत्री आवास अधूरा पड़ा हुआ है और विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बतौली विकासखंड के ग्राम पंचायत गोविंदपुर के तराईदाँड़ में अब तक प्रधानमंत्री आवास के लगभग 10 घर राशि के अभाव में अधूरे पड़े हैं। जिनका निर्माण ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा था। लेकिन उसने हितग्राहियों से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए और अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है। इसलिए हितग्राही अपने पैसे वापस लेने के लिए ठेकेदार के चक्कर काट रहे हैं।

अब तक अधूरा है निर्माण कार्य

हितग्राहियों ने बताया कि, गोविंदपुर में ही राशन दुकान का संचालन करने वाले मूर्तादंड निवासी दुलरयादव ठेकेदार भी है। उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले पैसों को अपने खाते में जमा करवा लिया। उसका कहना था कि, वह जल्द ही काम पूरा कर देगा लेकिन अब तक काम अधूरा है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण जमीनी स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना धराशाई हो गई है।

ठेकेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस बारे में पीएमसजेसवाई के अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि, राशन दुकान संचालक ने आवास की राशि हितग्राहियों से ली है। इस बारे में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई है। ठेकेदार से पैसे वसूल कर अधूरे निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा और लापरवाही बरतने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story