सौगातों पर सियासत : भाटापारा क्षेत्र के लिए बजट में कई घोषणाएं, वर्तमान और पूर्व विधायक ने ठोंका अपना-अपना दावा

Bhatapara gift of crores, Important construction works, approved, chhattisgarh news 
X
पूर्व विधायक शिव रतन शर्मा (बीजेपी) - कांग्रेस विधायक इन्द्र साव
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2025-26 में भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

तुलसीराम जयसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2025-26 में भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। इन विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। भाटापारा के कांग्रेस विधायक इन्द्र साव और भाजपा के पूर्व विधायक शिव रतन शर्मा दोनों ही इस स्वीकृति को लेकर विज्ञप्ति जारी करते हुए इसे अपनी मेहनत और प्रयासों का परिणाम बताने का दावा कर रहे हैं।

इन्द्र साव ने कहा कि, यह स्वीकृति उनके लगातार प्रयासों और सरकार से की गई मांगों का परिणाम है। वहीं, शिव रतन शर्मा ने इसे भाजपा सरकार के कार्यकाल का लाभ बताते हुए कहा कि, यह काम पहले से ही भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में था और उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर संघर्ष किया।

दोनों पार्टियां जनता को आकर्षित करने की कर रही कोशिश

अब सवाल यह उठता है कि, क्षेत्र की जनता किसे धन्यवाद दे और किसे श्रेय मिले। क्या यह श्रेय कांग्रेस विधायक इन्द्र साव को मिलेगा, जिन्होंने वर्तमान में यह कार्य शुरू करवाए हैं, या फिर भाजपा के पूर्व विधायक शिव रतन शर्मा को जिनकी बुनियादी नींव इन परियोजनाओं के लिए रखी गई थी? सम्भवत: यह बात चुनावी मौसम में और भी रोचक हो सकती है, क्योंकि दोनों पार्टियां इसे अपने-अपने पक्ष में लेकर क्षेत्र की जनता को आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर सकती हैं।

क्षेत्र के विकास के लिए उठाए गए बड़े कदम

इस बारे में भाटापारा की जनता का क्या कहना है, यह तो आने वाले समय में ही स्पष्ट होगा। लेकिन इस निर्णय से यह तो साफ है कि, भाटापारा क्षेत्र के लिए विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story