नक्सल प्रभावित गांवों में पुलिसिंग : ग्रामीणों को वितरित किया जरूरत का सामान, बोले- कोई भी समस्या हो तो हमसे संपर्क करें 

Policing, Naxal-affected villages, Distributed essential items villagers, Mohla News, chhattisgarh news 
X
फोर्स ने ग्रामीणों को वितरित किया जरूरत का सामान
फोर्स मोहला के धुर नक्सल प्रभावित गांव पहुंची। वहां पर उन्होंने पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें बर्तन, किसानों को खेती के उपकरण और बच्चों को खेल सामग्रियों का वितरण किया। 

एनिश्पुरी गोस्वामी-मोहला। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम लड़ाई जारी है। इसी बीच आईजी दीपक झा और पुलिस कप्तान वाय पी सिंह के संयुक्त कुशल नेतृत्व में पुलिसिंग के तहत फोर्स धुर नक्सल प्रभावित गांव पहुंची। इस दौरान पुलिस ने सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आईजी दीपक झा, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह और आईटीबीपी के अफसर ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने ग्रामीणों को लाखों रुपये की सामग्रियां वितरित की।

Tricycles distributed to handicapped persons
दिव्यांगों को वितरित किया ट्राइसाइकिल

बता दें कि, जिला पुलिस बल और आईटीबीपी के जवानों ने गुरुवार को थाना औंधी और थाना सीतागांव अंतर्गत ग्राम निडेली, शारदा, मिचगांव और पेदोडी गांव के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में राजनांदगांव रेंज पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह, आईटीबीपी 44 वाहिनी के सेनानी मुकेश धसमाना और 27 वाहिनी के सेनानी विवेक पाण्डेय, डी.एफ.ओ दिनेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक मानपुर और प्रशांत कुमार पैकरा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गांव पहुंचे। इस दौरान गरीबी के थपोलों में जीवन बसर कर रहे नक्सल प्रभावित ग्रामीणों को उन्होंने बर्तन सेट, शुद्ध पेयजल के लिए फिल्टर, गैती, फावड़ा, तसला, छाता, सामूहिक देव पूजा के लिए बड़ा बर्तन और स्कूल के बच्चों को खेल सामग्री, स्कूल बैग, ट्राईसाईकिल, साइकिल और किसानों को उपकरण आदि सामग्री वितरित किया।

The force came face to face with the villagers
ग्रामीणों से रूबरू हुई फोर्स

हथियार छोड़ आ जाए वापस, देंगे नई जिंदगी - आईजी दीपक झा

इस मौके पर आईजी दीपक झा ने गांव के लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे नक्सल आत्मसमर्पण नीति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, आत्म समर्पितन नक्सलियों को आईटीबी कैम्प, थाना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय या राजनांदगाव स्थित आईजी कार्यालय में किसी भी जगह नौकरी दी जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि, हथियार छोड़ कर वापस आ जाएं, हम नई जिंदगी देंगे।

गांव में कोई भी समस्या हो सीधे कैंप में संपर्क करें- पुलिस कप्तान वाय पी सिंह

पुलिस कप्तान वाय पी सिंह ने इस मौके पर आम ग्रामीणों से कहा कि, अगर आपके गांव में किसी भी तरह की समस्या हो तो सीधे कैंप में आकर वहां मौजूद अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। गांव के हर समस्या को पुलिस विभाग खत्म करने की कोशिश करेगी। ग्रामीणों ने पुलिस के इस प्रयास की तारीफ की। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप भी मौजूद रहे।

गरीब बच्चों के खिले चेहरे

गरीबी के थपोलो के बीच जीवन बसर कर रहे ग्रामीण छात्र-छात्राओं को सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत आईजी दीपक झा, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह के हाथों खेल सामग्री, स्कूल बैग, साइकिल वितरित किया गया। इस मौके पर अफसरों ने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि, पढ़ाई के साथ-साथ हमें खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि, खेल से हमारा समग्र विकास होता है। सभी स्कूल में बच्चों के साथ-साथ उनके शिक्षक भी मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story