पुलिस पर नशेड़ियों का हमला : देर रात डीजे बंद करवाने पहुंचे पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ratanpur police station
X
रतनपुर पुलिस स्टेशन
बिलासपुर में देर रात तक बज रहे डीजे बंद करवाने पहुंची पुलिस पर नशे में धुत युवकों ने हमला कर दिया।घायल पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है।  

प्रेम सोमवंशी-कोटा/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में सोमवार की रात पुलिसकर्मियों पर नशे में धुत युवकों ने हमला कर दिया। यह घटना रतनपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां डीजे बंद करवाने पहुंची पुलिस टीम पर युवकों ने हमला किया और पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान पुलिसकर्मियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।

देर रात तक बज रहा था डीजे

रतनपुर क्षेत्र में तीन समितियों द्वारा जन्माष्टमी का आयोजन किया गया था, जिनमें से एक समिति द्वारा रात 11 बजे तक डीजे बजाया जा रहा था। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी जब डीजे बंद करवाने पहुंची, तो आयोजन समिति के सदस्यों ने विरोध करते हुए पुलिसकर्मियों पर लगातार रोक-टोक करने का आरोप लगाया।

damaged vehicle
पुलिस की गाड़ी में की तोड़-फोड़

शराब के नशे में किया हमला

पुलिसकर्मियों और समिति के सदस्यों के बीच विवाद बढ़ता गया, जो बाद में हिंसक हो गया। शराब के नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर मारपीट की और पेट्रोलिंग गाड़ी पर पथराव किया।आरोप है कि पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच भी की गई और पुलिसकर्मियों द्वारा वीडियो बनाने पर उनके मोबाइल छीनने की कोशिश की गई।

कई आरोपी हुए गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी मौके पर पहुंचीं और पुलिस बल बुलवाकर आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू करवाई। पुलिस ने रात में ही आदित्य सोनी, कैलाश शर्मा, और शुभम ठाकुर नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

मुख्य आरोपी शुभम ठाकुर पर आरोप

पुलिस की जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी शुभम ठाकुर ने अपने साथियों को उकसाकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अन्य आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story