ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी की मौत : सीने में दर्द होने से हुआ बेहोश, डॉक्टर ने बताया हार्ट अटैक

Community Health Center Saja
X
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा
बेमेतरा जिले के चर्चित ग्राम बिरनपुर सहायता केंद्र में तैनात पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के चर्चित ग्राम बिरनपुर सहायता केंद्र में तैनात पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। सुबह पुलिस सहायता केंद्र में ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द होने से वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Deceased police officer Jairam Gangbar
मृतक पुलिस अधिकारी जयराम गंगबर

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी सहायक निरीक्षक जयराम गंगबर बिरनपुर सहायता केंद्र में तैनात थे। सुबह ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द होने से वह बेहोश हो गए। आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा ले जाया गया। वहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि, जयराम की मौत हार्ट अटैक से हुई। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story