माड़ में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी : लगभग 14 सौ जवान मोर्चे पर डटे, नक्सलियों के शव बाहर लाने की कोशिश शुरू

Police-Naxal Encounter, Maad forest, kanker, continuously firing, chhattisgarh news 
X
पुलिस-नक्सल मुठभेड़
माड़ के जंगल में पिछले 32 घंटे से मुठभेड़ जारी है। सूचना मिली है कि, जंगल में नक्सलियों के बड़े नेता मौजूद हैं। उसे बचाने की कोशिश में नक्सली लगातार फायरिंग कर रहे हैं। 

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। माड़ के जंगल में पिछले 32 घंटे से मुठभेड़ जारी है, जिसमें शनिवार को ही 5 नक्सलियों के शव और ऑटोमैटिक रायफल सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं। जवान नक्सलियों को घेरने के लिए रातभर जंगल में ही रूके थे। इसी बीच रात करीब 3 बजे दुबारा नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद से दोनों तरफ से रूक-रूक कर फायरिंग जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में नक्सलियों का बड़ा लीडर मौजूद है। यही कारण है कि, जवान लंबे समय से जंगल में जमे हुए हैं। नक्सली लगातार फायरिंग कर जवानों को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं इससे स्पष्ट होता है कि, वे अपने बड़े लीडर को सुरक्षित जंगल से बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

जंगल में डटे हैं 1400 जवान

बता दें कि, 1400 जवान जंगल में डटे हुए हैं। एसपी आई के एलिसेला ने बताया कि, जवान अभी भी मोर्चे पर डटे हुए हैं। बेहद अंदरूनी इलाका होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है लेकिन कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि, मारे गए नक्सलियों के शव लेकर टुकड़ी देर शाम या रात तक बाहर निकल सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story