पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 8 लाख 20 हजार का अवैध कैश जप्त, आरोपी गिरफ्तार

Illegal cash worth Rs 8 lakh 20 thousand seized, accused arrested
X
8 लाख 20 हजार का अवैध कैश जप्त, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस और एसएसटी को अवैध कैश परिवहन में बड़ी सफलता हाथ लगी। अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर की बड़ी कार्रवाई। 

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। रविवार को SST की टीम और महासमुंद पुलिस ने नगद कैश के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी रकम जप्त की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अमित कुमार साहू, ब्रेजा कार में बड़ी मात्रा में नकद राशि को अवैध रूप से लेकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा था। इस दौरान एसएसटी और महासमुंद पुलिस ने अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर ब्रेजा कार में जाँच के दौरान बरामद 8 लाख 20 हजार रुपए जप्त करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि, आरोपी युवक के पास नकद पैसे को लेकर किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को नकद रुपयों के अवैध परिवहन मामले में गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story