पीएम मोदी का बस्तर आगमन आज: अपने गुरु गांव में करेंगे सभा, बस्तर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

PM Modis Arrival in Chhattisgarh
X
प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अपने गुरुगांव में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर पहुँच रहे हैं। पीएम 12 बजे जगदलपुर के आमाबाल में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी यहां बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिये प्रचार करने पहुँच रहे हैं। इस सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप सहित कई मंत्री शामिल होंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री की इस खास जनसभा में लाखों की संख्या में लोग पहुँचने वाले हैं। इसके मद्देनजर यहां सुरक्षा के सभी इंतेजाम भी पुख्ता कर लिये गए हैं। SPG सहित CG पुलिस के 3 हजार से ज्यादा जवान यहां तैनात हैं। इसके अलावा BDS और डॉग स्क्वायड टीमें सुरक्षा के लिए तैनात किये गए हैं। सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

जानिए कौन थे मोदी के गुरु:
बता दें, आमाबाल को भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और उनके परिवार का इलाका कहते हैं। पीएम मोदी जिन्हें अपना गुरु मानते हैं। छत्तीसगढ़ की राजनीति में बलिराम कश्यप की बड़ी भूमिका रही। इसलिए यहां की जनता का विश्वास जीतने पीएम मोदी यहां जनसभा करने जा रहे हैं।

पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे महेश-कवासी
बस्तर लोकसभा सीट पर इस बार चुनावी अखाड़े में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टीयों ने नए प्रत्याशी उतारे हैं। हालांकि कांग्रेस नेता कवासी लखमा कोंट विधानसभा क्षेत्र से 6 बार विधायक रह चुके हैं। वहीं भाजपा के महेश कश्यप पूर्व में सरपंच रह चुके हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव में दोनों पहली बार भाग्य आजमाने जा रहे हैें।

प्रधानमंत्री का बस्तर दौरा:

पीएम मोदी 12.55 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से 1.25 बजे हेलीकॉप्टर से छोटे आमाबाल पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 1.30 से 2.15 बजे तक सभास्थल में मौजूद रहेंगे, फिर दोपहर 2.15 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट रवाना होंगे। दोपहर 2.50 बजे जगदलपुर से रवाना हो जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story