दुगुनी हुई सेंट्रल लाइब्रेरी की फीस : अभ्यर्थियों ने सड़क पर बैठकर की पढ़ाई, समर्थन में आई कांग्रेस 

students sitting in protest
X
प्रदर्शन में बैठे छात्र
बिलासपुर में नगर निगम ने पंडित शिव दुलारे मिश्रा सेंट्रल लाइब्रेरी की फीस को दोगुना कर दिया है। कम खर्च में अपनी तैयारी पूरी कर सके इस लिहाज से 500 रुपये महीने की फीस तय की गई थी।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नगर निगम ने पंडित शिव दुलारे मिश्रा सेंट्रल लाइब्रेरी की फीस को दोगुना कर दिया है। लाइब्रेरी की शुरुआत के साथ ही यूपीएसी और सीजीपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना करियर बनाने वाले युवाओं के लिए पढ़ाई का अच्छा माहौल मिले और कम खर्च में अपनी तैयारी पूरी कर सके इस लिहाज से 500 रुपये महीने की फीस तय की गई थी। जिसे अब बढाकर दुगुना कर दिया गया है।

शिकायत के बाद भी नहीं मानें अफसर

दरसअल, बीते दो दिनों से नगर निगम ने फीस को बढ़ाकर दोगुना से थोड़ा ज्यादा कर दिया है। फीस को यथावत रखने की मांग युवा बीते दो दिनों से कर रहे थे। निगम अफसरों ने जब उनकी नहीं सुनी तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे सड़क पर उतर आए हैं। अपनी तरह का अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे गांधीगीरी कहें या फिर अपनी बात आला अफसरों और जिम्मेदारों तक शांतिपूर्ण ढंग से पहुंचाने का तरीका। युवा आज सुबह से ही सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने सड़क किनारे पढ़ाई कर रहे हैं। यीपीएससी, सीजीपीएससी, न्यायिक सेवा परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के इस प्रदर्शन की चर्चा हर जगह हो गई है।

एक हजार से ज्यादा प्रतिभागी करते हैं तैयारी

सेंट्रल लाइब्रेरी में ई-लाइब्रेरी की सुविधा मिलने के कारण यहां एक हजार से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। शहर में निगम का एकमात्र सेंट्रल लाइब्रेरी होने और फीस कम होने के कारण युवाओं की पहली पसंद यही लाइब्रेरी है। अब जबकि नगर निगम ने फीस बढ़ा दी है। माना जा रहा है युवाओं के सामने तैयारी को लेकर एक बार फिर परेशानी खड़ी हो सकती है।

अभ्यर्थियों समर्थन में आई कांग्रेस

फीस में बढ़ोतरी के विरोध में युवाओं के सड़क पर बैठकर पढ़ाई करने की जानकारी जैसे ही शहर के कांग्रेसी नेताओं को हुई सीधे नूतन चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंच गए और युवाओं से चर्चा करने लगे। युवाओं के विरोध को हवा देने की कोशिश भी कांग्रेस के नेताओं द्वारा की जा रही है। नगर निगम द्वारा फीस में की गई बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया है। प्रतियोगी परीक्षाओं के युवाओं के सड़क पर बैठकर पढ़ाई करने की फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया में भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story