पंचायत चुनाव : पेंड्रा के राजा ने हासिल की जीत, समीरा पैकरा भी जीतीं, सभी 5 सीटों पर भाजपा ने किया कब्ज़ा

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पेंड्रा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के बीजेपी प्रत्याशी राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर को पराजित कर जिला पंचायत सदस्य के पद पर कब्ज़ा कर लिया है। उपेन्द्र बहादुर सिंह पेंड्रा गढ़ी के राजा हैं।
जिला पंचायत के चुनाव में यह सबसे दिलचस्प मुकाबला था। वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने जीत हासिल की है। इस सीट से बीजेपी ने किसी को भी अपना समर्थित प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। समीरा पैकरा ने चार बार के विधायक रहे रामदयाल उइके की पत्नी बृजकुंवर को करारी शिकस्त दी है।
इसे भी पढ़ें...पंचायत चुनाव : बीजापुर जिले के 7 में से 5 सीटों पर भाजपा ने किया कब्ज़ा
सभी 5 सीटों पर भाजपा की जीत
समीरा पहले भी अविभाजित बिलासपुर जिले की जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। क्षेत्र 1 से समीरा की ही दावेदारी सबसे प्रबल मानी जा रही थी। इसी सीट से मरवाही के पूर्व विधायक रामदयाल उईके की पत्नी बृजकुमारी उईके भी चुनाव लड़ रहीं थी जिनकी हार हुई है। अब तक जिला पंचायत के पांच क्षेत्रों में सभी पांच में भाजपा नेताओं की ही जीत हुई है।
