खुलेआम चाकूबाजी :  कॉम्प्लेक्स के सामने युवक की हत्या, आक्रोश में शहरवासी

photo after the incident
X
घटना के बाद की तस्वीर
छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। कॉम्प्लेक्स के सामने युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है। 

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक बार फिर खुलेआम चाकूबाजी हुई। कॉम्प्लेक्स के सामने युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के बीचों-बीच रानी लक्ष्मी बाई कॉम्प्लेक्स के सामने युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। मृतक युवक का नाम गोपेश आदित्य है, वह पान दुकान का संचालन करता था। आरोपी की पहचान शुभम अदित्य के रूप में हुई है।

दहशत में शहरवासी

एक महीने के भीतर सारंगढ़ में दूसरी बार चाकूबाजी का मामला सामने आया है। पिछले दिनों युवा व्यापारी अभिषेक केशवानी की भी चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर शहरवासी पहले से ही दहशत में थे अब उनकी चिंता और बढ़ गई है।

खुलेआम हो रही हत्याएं

पुलिस ने अब तक आरोपी को हिरासत में नहीं लिया है। खुलेआम हो रही हत्याओं को लेकर शहरवासी आक्रोश में हैं उन्होंने पुलिस के खिलाफ अपना रोष जताया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story