ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद : रात 1 बजे के बाद नहीं मिलेगा खाना, इंटरनेशनल ब्रांड की कंपनियों को भेजा गया ईमेल 

Online food delivery
X
रायपुर में रात 1 बजे के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद होगी
रायपुर में आम जनता की सुरक्षा की देखते हुए  रात 1 बजे के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके लिए फ़ूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों को ईमेल भेजा गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रात 1 बजे के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद होगी। SSP डॉ लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी किया है। बैठक के दौरान आम जनता की सुरक्षा को मद्देनजर निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए इंटरनेशनल ब्रांड की कंपनियों को इस संबंध में ईमेल भेजा गया है। जोमैटो स्विग्गी और क्लाउड किचन जैसे ऑनलाइन साइट्स रात एक बजे के बाद डिलीवरी नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही खाने- पीने समेत अन्य वस्तु की डिलीवरी रात 1 बजे के बाद बंद रहेगी।

यातायात नियमों से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं

राजधानी रायपुर में लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ रहे हैं। इसी बीच अब राजधानी पुलिस प्रशासन का सख्त रूप दिखेगा। ऐसे में अब राजधानी और आसपास के इलाकों में हेलमेट नहीं लगाना लोगों को भारी पड़ सकता है। दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट लगाए लोगों पर की कार्रवाई जाएगी। चौक- चौराहा सहित आउटर और हाईवे पर पुलिस कार्रवाई करेगी। चार पहिया वाहन चालकों पर भी सीट बेल्ट नहीं लगाने पर लगने पर एक्शन लिया जाएगा।

ई- रिक्शा और ऑटो चालकों पर कार्रवाई

शास्त्री चौक पर ई- रिक्शा और ऑटो को आने से रोकने पर आज से दूसरे चरण की शुरू होगी कार्रवाई। चौक के चारों ओर ई-रिक्शा और ऑटो के लिए जगह तय की जाएगी। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी जगह का निरीक्षण करेंगे। खालसा स्कूल के सामने, नगर घड़ी तिराहे, बंजारी चौक और मरहीमाता चौक सहित स्मारक के आसपास बनाया स्टैंड जा सकता है। निगम के आदेश के बाद शास्त्री चौक के आसपास ऑटो और ई-रिक्शाओं को रोकने की कार्रवाई लगातार जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story