सीएम से मिले खेल संघों के पदाधिकारी : साय बन सकते हैं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष 

CM Vishnu Dev Sai
X
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुलाकात की। सभी ने मुख्यमंत्री साय से छत्तसीगढ़ ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनने के लिए निवेदन किया।

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सोमवार को छत्तीसगढ़ के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। सभी ने मुख्यमंत्री साय से छ.ग. ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनने हेतु निवेदन किया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान की। इस मुलाकात के दौरान लगभग 30 खेलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इनमें प्रमुख रूप से श्री विक्रम सिसोदिया (पूर्व सह सचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ), कैलाश मुरारका (तीरंदराजी), अकरम खान (व्हालीबाल, शरद शुक्ला (टेबल टेनिस), सहीराम जाखड़ (तैराकी), डा. गांधी (फुटबाल), संजय मिश्रा (बैडमिन्टन), राजेन्द्रन (बाक्सिंग), अनूप यदु (नेट बाल), आर. के. श्रीवास्तव (रोइंग), जगन्ना यादव (कुश्ती), प्रशांत रघुवंशी (काइडिंग) रवीन्द्र मिश्रा (लॉन बॉल) एवं विभिन्न खेलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा की अहम बैठक

सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की अहम बैठक आज होगी। बैठक में बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा होगी। सुबह 11.00 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक आयोजित होगी। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह शामिल होंगे। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भी बैठक में मौजूद रहेंगे। सदस्यता अभियान को लेकर होगी चर्चा सदस्य बनाने को लेकर लक्ष्य तय किया जाएगा ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story