अब हरे सोने की तस्करी : छत्तीसगढ़ से हरा सोना तोड़कर ओडिशा ले जाते पकड़े गए, 8 बाइक जब्त

The confiscated tendu leaves
X
जब्त किया गया तेंदूपत्ता
आपने अब तक गांजा तस्करी के बारे में सुना होगा लेकिन पहली बार बस्तर से हरे सोने या तेंदूपत्ता की तस्करी का मामला सामने आया है।

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। आपने अब तक गांजा तस्करी के बारे में सुना होगा लेकिन पहली बार बस्तर से हरे सोने या तेंदूपत्ता की तस्करी का मामला सामने आया है। दरअसल, सुकमा-ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस ने 24 बोरा तेंदूपत्ता और आरोपियों के पास से 8 मोटरसाइकिल भी जब्त किया है।

दरअसल, बस्तर के अन्तर्राज्यीय सीमा पर वनोपज की तस्करी करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा से लगे आंध्रप्रदेश और ओडिशा बॉर्डर पर वन विभाग ने उड़नदस्ते को तैनात कर दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 बोरा तेंदुपत्ता और 8 मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

आय का स्रोत है तेंदूपत्ता

उल्लेखनीय है कि, तेंदूपत्ता को हरा सोना भी कहा जाता है। बस्तरवासियों के लिए तेंदूपत्ता आय का स्त्रोत है। अब पड़ोसी राज्य के तस्करों की नजर इसी हरे सोने पर टिकी हुई है। हालांकि, सीसीएफ आरसी दुग्गा ने कहा कि, हम लगातार तेंदूपत्ता तस्करों पर नजर रखे हुए हैं। हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story