झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची : शरीर पर चल रही थीं चीटियां, महिला ने पहुंचाया अस्पताल 

Newborn Baby Girl
X
नवजात बच्ची
झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली। बच्ची के शरीर पर चीटियां चल रही थी। एक महिला ने बच्ची को देखा और उसे अस्पताल पहुंचाया है।

नौशाद अहमद-सूरजपुर। सूरजपुर जिले में झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली। बच्ची के शरीर पर चीटियां चल रही थी। एक महिला ने बच्ची को देखा और उसे अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल नवजात बच्ची स्वस्थ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला प्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 का है।

थैले में भरकर कुएं में फेंका नवजात का शव

वहीं दस दिन पहले सरगुजा जिले के अंबिकापुर में तालाब में नवजात शिशु का शव मिला था। किसी ने बड़ी ही क्रूरता से एक नवजात शिशु को थैले में भरकर तालाब में फेंक दिया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

इलाके में मचा हड़कंप

दरअसल, सत्ती पारा स्थित दीवान तालाब में किसी ने छह माह के नवजात शिशु को थैले में भरकर तालाब में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने पहले तो सोचा कि थैले में किसी ने डॉल को फेंका है फिर जब उन्होंने थैले को बाहर निकालकर देखा तो पांच-छह महीने के बच्चे का शव था। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story