साय कैबिनेट में नए मंत्री की होगी एंट्री : बृजमोहन अग्रवाल देंगे इस्तीफा, दावेदारों के नाम पर चर्चा शुरू 

Brijmohan Agarwal
X
बृजमोहन अग्रवाल
साय कैबिनेट में जल्द ही नए मंत्री की एंट्री होगी। बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफा दे सकते हैं। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर जीत मिलने के बाद पार्टी में काफी उत्साहा है। लोकसभा सीट से भारी मार्जिन से जीत के बाद बृजमोहन अग्रवाल अब मंत्री और विधायक पद से जल्द इस्तीफा देंगे। वहीं कैबिनेट में खाली हो रहे मंत्री पद के लिए दावेदारों के नाम की चर्चा भी शुरू हो गई है। बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कैबिनेट में नया चेहरा कौन होगा यह बड़ा सवाल है।

मिली जानकारी के अनुसार, बृजमोहन अग्रवाल सीएम विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। कैबिनेट में खाली हो रहे मंत्री पद के लिए दावेदारों के नाम की भी चर्चा चल रही है। इनमें पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत और रेणुका सिंह के नाम शामिल हैं। अभी सीएम विष्णुदेव साय नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद छत्तीसगढ़ वापस लौटेंगे। इसके बाद साय मंत्रीमंडल की बैठक होगी।

क्या है रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट

रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट (1951) के तहत कोई व्यक्ति एक ही समय पर संसद और विधानसभा का सदस्य नहीं रह सकता। अगर व्यक्ति संसद और विधानसभा दोनों सीटों के लिए चुना जाता है तो उसे 14 दिनों के अंदर विधानसभा की सीट छोड़नी पड़ती है ऐसा नहीं करने पर उसकी संसद सदस्यता रद्द हो जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story