चार जगहों पर खुलेगी नई शराब दुकानें : प्रदेश कार्यालय आबकारी आयुक्त ने दी स्वीकृति

New liquor shops, State Office Excise Commissioner, Mohala, chhattisgarh news
X
प्रतीकात्मक चित्र
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में जिला मुख्यालय मोहला सहित चार जगहों पर नई शराब की दुकानें स्थापित की जाएगी।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। वनांचल क्षेत्र के शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में जिला मुख्यालय मोहला सहित चार जगहों पर नई शराब की दुकानें स्थापित की जाएगी। जिसके लिए कार्यालय आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर ने स्वीकृति दी है।

letter

उल्लेखनीय है कि, जिले के अंदरूनी हिस्से में निवासरत शराब प्रेमियों के लिए आबकारी विभाग ने होली के बाद बड़ा तोहफा दे दिया है। जिला मुख्यालय मोहला सहित, चिल्हाटी, तहसील मुख्यालय खडगांव, तहसील मुख्यालय औंधी में नया शराब भट्टी खोले जाने को लेकर आबकारी आयुक्त कार्यालय ने प्रशासनिक तौर पर स्वीकृति प्रदान कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story