नई आबकारी नीति : टेंडर से पहले अहाता खोलने की तैयारियां शुरू, लगने लगे शेड

opening the courtyard
X
अहाता चलाने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड टेंडर निकालेगा, जिसके लिए 8 अप्रैल से आवेदन मंगाए गए हैं। 

रायपुर। राज्य सरकार पहली बार शराब दुकानों के लिए अहाता पॉलिसी लेकर आई है। अहाता चलाने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड टेंडर निकालेगा, जिसके लिए 8 अप्रैल से आवेदन मंगाए गए हैं। रायपुर जिले में कौन-कौन सी शराब दुकानों का टेंडर निकाला जाना है। इसकी सूची आबकारी विभाग ने तैयार कर ली है। इधर अभी टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है, लेकिन सूची में शामिल कई शराब दुकान परिसर एवं बगल में अहाता खोलने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए परिसरों में शेड भी बनाए जा रहे हैं।

अहाता के लिए जिले में 56 शराब दुकानों का चयन

विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में देशी, विदेशी एवं कम्पोजिट मिलाकर 78 शराब दुकाने हैं। इनमें अहाता खोलने के लिए 56 शराब दुकानों का चयन किया गया है। इसमें देशी, विदेशी के साथ कम्पोजिट दुकान भी शामिल है। इसमें 13 देशी, 30 विदेशी तथा 13 कम्पोजिट शराब दुकानें शामिल है। सूत्रों के अनुसार शराब दुकानों में अहाता खोलने के लिए टेंडर निकाला जाएगा। टेंडर में बोली होगी, जिसकी ज्यादा बोली होगी उसे अहाता का ठेका दिया जाएगा। विभाग अहाता चलाने के लिए अलग से लाइसेंस जारी करेगा, जिसके लिए ठेकेदार को अलग से शुल्क अदा करना होगा।

शहर में इन शराब दुकानों के पास खुलेंगे अहाता

कटोरा तालाब, सरोना मार्ग रायपुरा, रायपुरा लाखेनगर, टाटीबंध, संतोषीनगर, संतोषीनगर, लालपुर, डूमरतराई पचपेड़ीनाका, कुर्रा गुढ़ियारी, हीरापुर, जीई रोड पुरानी बस्ती, सड्डू गोलबाजार, चंदनीडीह कोटा, फाफाडीह, मोवा, भाठागांव, मोटर स्टैंड, राजेंद्र नगर तेलीबांधा, गंजपारा, नर्मदापारा, ट्रांसपोर्ट नगर भनपुरी। इसके अलावा लभांडी, मंदिर हसौद, सिलतरा, माना, चंदनीडीह महोवाबाजार, रिंग रोड नंबर-2 भनपुरी, डूमरतराई डुंडा।

ट्रैफिक जाम के साथ बिगड़ सकता है माहौल

शहर में अहाता खोलने के लिए कई ऐसी शराब दुकानों का भी चयन कर लिया गया है. जो व्यावसायिक इलाके हैं। व्यावसायिक इलाका होने के कारण सुबह से देर रात तक खरीदारी करने वालों का आना-जाना इस इलाके में लगा रहता है। इसके कारण उन इलाकों में पहले से भीड़ रहती है। ऐसे इलाकों में संचालित शराब दुकान में ग्राहकों की भीड़ के कारण पहले से ही ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। ऐसे में इन दुकानों के पास अहाता खोले गए, तो ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ सकती है। साथ ही इस इलाके का माहौल भी खराब हो सकता है, जिसका खरीदारों के साथ व्यापार पर भी पड़ेगा।

इन नियमों के तहत खुलेंगे अहाता

अहाता के लिए कवर्ड एरिया 150 वर्गफीट का होगा। एरिया छोटा है, तो ऊपरी तल मिलाकर अहाता खोला जा सकता है, लेकिन इसके लिए विभाग पहले आकलन व परीक्षण करेगा। अहाता परिसर फ्लोरिगयुक्त रहेगा। अहाता का प्रवेश द्वार मुख्य मार्ग व आम रास्ता की ओर नहीं होना चाहिए। प्रवेश द्वार का मुख्य द्वार का आकार 3.3 बायी 6.6 होना चाहिए। पार्किंग, एग्जास्ट फेन, शौचालय, बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए।

शहर में 30 से ज्यादा जगहों पर खुलेंगे अहाता

जिलेमर में अहाता खोलने के लिए 56 शराब दुकानों का चयन किया गया है। इसमें रायपुर नगर निगम क्षेत्र में ही 30 से ज्यादा जगहों पर अहाता खुलेंगे।

इन जगहों पर भी खुलेंगे

मेटल पार्क बीरगांव, ग्राम टंडवा, ग्राम बैकुंठ, ग्राम लखौली, ग्राम कुर्रा, उरला अभनपुर, आरंग, गुल्लू मंदिर हसौद, खरोरा, नेवरा तिल्दा, नवापारा आदि शामिल है।

टेंडर प्रक्रिया की तैयारियां चल रहीं

जिला आबकारी विभाग के उपायुक्त विकास गोस्वामी ने बताया कि, अहाता के लिए शराब दुकानों का चयन कर लिया गया है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया 8 तारीख से शुरू होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story