गृहग्राम पहुंचा नेताम का शव : एवरेस्ट में हादसे का शिकार हो गए पर्वतारोही बंशीलाल, काठमांडु में ली अंतिम सांस

Netam Antim Sanskar
X
पर्वतारोही स्वर्गीय बंशीलाल जी नेताम का अंतिम संस्कार
पर्वतारोही स्वर्गीय बंशीलाल जी को अंतिम विदाई देने विभागीय अधिकारी और कर्मचारी...

जीवानंद हलधर/कांकेर- प्रदेश के जाने-माने खेल प्रशिक्षक कमांडो ट्रेनर, एथलीट और पर्वतारोही स्वर्गीय बंशीलाल जी नेताम का पार्थिव शरीर कांकेर में स्थित कान्हापोंड़ ग्राम तक पहुंच गया है। वे इसी गांव में ट्रेनिंग दिया करते थे। उनके अंतिम संस्कार के लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारी और खेल से संबंधित लोग कान्हापोंड़ पहुंचे हैं। श्रद्धांजलि के दौरान उनका परिवार और मित्र बड़ी तादाद में मौजूद रहा है।

उल्लेखनीय है कि, बीते दिनों एवरेस्ट शिखर पर पर्वतारोहण करते समय बर्फ की चट्टान टूटने के कारण नेताम जी घायल हो गए थे और काठमांडू नेपाल के हैम्स अस्पताल में इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया था।

आदिवासी रीति रिवाज से अंतिम संस्कार होगा

कान्हापोंड़ ग्राम से अब उनका पार्थिव शरीर पैतृक ग्राम सिलतरा पहुंचाया जाएगा, जहां पर परंपरागत आदिवासी रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार संपन्न होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story