नक्सलियों ने की एक और ग्रामीण की हत्या : पुलिस जवान के भाई को उतारा मौत के घाट, दहशत में ग्रामीण 

Naxalites killed another villager
X
नक्सलियों ने की एक और ग्रामीण की हत्या
बीजापुर जिले के तिमेनार में नक्सलियों ने एक और ग्रामीण की हत्या कर दी। दिनदहाड़े उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तिमेनार में नक्सलियों ने एक और ग्रामीण की हत्या कर दी। दिनदहाड़े उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने पुलिस जवान के भाई सुदरू कारम की धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह पूरा मामला मिरतूर थाना क्षेत्र का है।

उल्लेखनीय है कि, दबाव और बैकफुट के दावों के बीच पिछले चार दिनों में नक्सलियों ने लगातार तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। नक्सलियों ने पहली हत्या गंगालूर के पूसनार में, दूसरी हत्या जांगला के जैगुर में और आज तीसरी हत्या तिमेनार में की है।

मुखबिरी के आरोप में की थी ग्रामीण की हत्या

वहीं गुरूवार 22 अगस्त को नक्सलियों ने गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूसनार गांव में रहने वाले लांचा पूनेम पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी। घटना स्थल पर पर्चा फेंककर गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी भी ली।

जनअदालत लगाकर युवक को दी थी फांसी की सजा

वहीं सोमवार 26 अगस्त को भी नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर भैरमगढ़ के जैगुर निवासी सीतु मंडावी की हत्या कर दी। नक्सलियों ने मृतक पर मुखबिरी का आरोप लगाया था। इसके बाद भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story