नक्सलियों ने भाजपा को दी धमकी : बैनर-पोस्टर के जरिए लिखा- भाजपाई चुनाव से दूर रहें

Naxalites put up banner
X
नक्सलियों का लगाया बैनर
दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने छिंदनार-तुमरीगुंडा मार्ग पर बैनर-पोस्टर लगाए और सड़क जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मार्ग बहाल कराया। 

पंकज भदौरिया-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने सड़क पर बैनर-पोस्टर लगाए। उन्होंने लिखा कि, भाजपा के नेता-कार्यकर्ता चुनाव से दूर रहें। अगर फिर भी वे चुनाव में शामिल हुए तो जिस तरह से तिरुपति कटला को मौत की सजा दी गई ठीक वैसा ही हाल किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने छिंदनार कैंप से आगे पाहुरनार चौक से छोटे करका, चेरपाल, तुमरीगुंडा तक जगह-जगह पत्थर और बैनर पोस्टर को लगाकर रास्ता जाम किया है। साथ ही बैनर पोस्टर लगाकर भाजपाइयों को चुनाव से दूर रहने की धमकी भी दी है। हालांकि, बारसूर थाना और छिंदनार सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने रास्ता बहाल कर दिया है।

Chhindanar-Tumrigunda route
छिंदनार-तुमरीगुंडा मार्ग

साल की बड़ी मुठभेड़ में मारा गया नक्सलियों का बड़ा लीडर

सबसे बड़ी मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों में शंकर राव बड़ा लीडर था। अफसरों के मुताबिक शंकर नार्थ बस्तर डिविजन के बड़े नक्सली नेताओं में शामिल था। वह राव मेडिकल टीम का इंचार्ज होने के साथ ही अपने डिवीजन का मिलिट्री इंटेलिजेंस चीफ था। शंकर राव दहशत का दूसरा नाम था। शंकर राव के नाम की दहशत आम लोगों के साथ पुलिस के बीच थी। शंकर राव के बारे में बताया जाता है, वह एलएमजी के साथ एके-47 जैसे घातक हथियार चलाने में माहिर था। शंकर राव का दखल छत्तीसगढ़ के साथ ओडिशा और तेलंगाना के नक्सलियों के बीच भी होने की बात सामने आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story