चुनाव पर नक्सलियों की नजर : जवानों को नुकसान पहुंचाने बिछाया मौत का सामान, फोर्स ने बरामद कर किया डिफ्यूज

IED was recovered
X
बरामद किया गया आईईडी
छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश सीमा पर नक्सलियों की घातक रणनीति फेल हो गई। गढ़चिरौली फोर्स ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए दो आईईडी बरामद कर निष्क्रिय कर दिया। 

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच लगातार माओवादी संगठन छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सरहदी इलाकों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगातार कोशिश कर रहे हैं। शुक्रवार को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के खुर्सेकला जंगल में आरकेबी डिवीजन कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। वहीं आज गढ़चिरौली जिले के पारलाकोटा नदी के सड़क पर दो दो आईईडी प्लांट किए हुए थे जिसे महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवानों ने डिटेक्ट कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गढ़चिरौली फोर्स को इनपुट मिली थी कि, आगामी विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में नक्सलियों की एक टुकड़ी भामरागढ इलाके में बस्तर की ओर से दस्तक दिए हुए है। इस सूचना पर महाराष्ट्र की एंटी नक्सल यूनिट C60 और बीएसएफ सीआरपीएफ फोर्स को नक्सल मूवमेंट वाले इलाके में रवाना किया गया इस दौरान भामरागढ और ताड़गांव को जोड़ने वाली परलाकोटा नदी के पुल पर नक्सलियों के लगाए गए दो आईईडी बरामद किए गए, जिसे मौके पर ही सुरक्षा बल के जवानों ने निष्क्रीय कर दिया।

हेलीकॉप्टर से पहुंची बीडीएस की टीम

हेलीकॉप्टर से पहुंची बीडीएस टीम-नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए दो दो आईईडीगढ़ मिलने के बाद गढ़चिरौली से एक बीडीडीएस टीम को हेलीकॉप्टर से मौके पर भेजा। गढ़चिरौली पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम आसपास के क्षेत्र में खोजबीन करते हुए घटनास्थल को घेरे रखा।

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता : तीसरे दिन बालिका वर्ग में एमपी की टीम प्रथम, छत्तीसगढ़ की बेटी रही द्वितीय

अचानक फटा एक आईईडी

नदी के तट और मुख्य सड़क पर नक्सलियों ने दो आईईडी प्लांट किया था। आईईडी के तपतीश के दौरान अचानक एक बारुदी सुरंग फट गया। इस घटना में सुरक्षा बलों के किसी भी जवान को कोई चोट नहीं आई है और आगे किसी और आईईडी की तलाश की प्रक्रिया चल रही है। गढ़चिरौली पुलिस की सतर्कता के कारण नक्सलियों द्वारा विधानसभा चुनाव को बाधित करने का प्रयास विफल कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story