नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट : मुखबिरी के आरोप में जनअदालत लगाकर दी फांसी की सजा

Naxalites killed the youth
X
नक्सलियों ने की युवक की हत्या
नक्सलियों ने एक बार फिर जनअदालत लगाकर एक युवक को मौत की सजा दी है।

गणेश मिश्रा-बीजापुर। नक्सलियों ने एक बार फिर जनअदालत लगाकर एक युवक को मौत की सजा दी है। नक्सलियों ने युवक पर मुखबिरी का आरोप लगाया है। हत्या के बाद भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर भैरमगढ़ के जैगुर निवासी सीतु मंडावी की हत्या कर दी। नक्सलियों ने मृतक पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।

parcha
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story