नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट : मुखबिरी के आरोप में जनअदालत लगाकर दी फांसी की सजा

X
नक्सलियों ने एक बार फिर जनअदालत लगाकर एक युवक को मौत की सजा दी है।
गणेश मिश्रा-बीजापुर। नक्सलियों ने एक बार फिर जनअदालत लगाकर एक युवक को मौत की सजा दी है। नक्सलियों ने युवक पर मुखबिरी का आरोप लगाया है। हत्या के बाद भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर भैरमगढ़ के जैगुर निवासी सीतु मंडावी की हत्या कर दी। नक्सलियों ने मृतक पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।

