सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन : पहले दिन से तैनात जवानों की वापसी, उनकी जगह रिजर्व जवान भेजे जा रहे कर्रेगुट्टा पहाड़

Naxal operation- soldiers- return
X
जवानों को ऑपरेशन कंटीन्यू करने कररेगुट्टा पहाड़ी भेजा गया
बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की शुरुआत करने वाले जवानों की वापसी हो रही है। वहीं उनकी जगह पर रिजर्व में रखे गए जवानों को भेजा गया। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। सातवें दिन भी कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर ऑपरेशन अब भी जारी है। अब तक इलाके से नक्सलियों के प्लांट किये गए 150 से ज्यादा IED बरामद हुआ है। वहीं ऑपरेशन की शुरुआत करने वाले जवानों की वापसी हो रही है। उनकी जगह रिजर्व में रखे गए जवानों को ऑपरेशन कंटीन्यू करने कर्रेगुट्टा पहाड़ी भेजा गया।

कररेगुट्टा पहाड़ी पर 7 दिनों से चल रहे ऑपरेशन के बीच शांतिवार्ता की कवायद भी तेज हो गई है। तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR समेत, सीएम रेवंत रेड्डी और अन्य नेता भी शांति वार्ता के मैदान में कूद पड़े हैं।आज ऑपरेशन के खिलाफ आंध्र में बड़ी रैली होगी।

IED
बरामद IED

अब नक्सलियों को मिला कांग्रेस का साथ

वहीं देश के सबसे बड़े अभियान के बीच तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR के केंद्र सरकार से शांति वार्ता की वकालत की है। अब सीएम रेवंत रेड्डी ने भी शांति वार्ता की अपील को लेकर अपने वरिष्ठ सहयोगियों से मुलाक़ात की है। वहीं KCR की बेटी के. कविता ने भी शांति वार्ता का राग अलापना शुरू कर दिया है।

माओवादियों के शांति वार्ता को तेलंगाना से समर्थन मिल रहा है। इसी को लेकर अब मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने वरिष्ठ सहयोगियों से मुलाक़ात की है। विपक्ष बीआरएस और सत्तासीन कांग्रेस अब माओवादियों से वार्ता के पक्ष में खड़ी हुई है। वहीं पूर्व जस्टिस चंद्रकुमार, प्रोफेसर हरगोपाल सहित अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें शांति वार्ता के पक्ष में पहल करने की अपील की है।

हरगोपाल की अध्यक्षता वाली समिति भी लिख चुकी है पत्र

सरकारी सलाहकार के. केशव राव और वेम नरेंद्र रेड्डी भी बैठक में शामिल हुए। जना रेड्डी के आवास पर आधे घंटे तक बैठक चली। इस दौरान माओवादियों द्वारा युद्ध विराम और शांति वार्ता की अपील के मद्देनजर प्रोफेसर हरगोपाल और अन्य ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। साथ मुद्दे को लेकर चर्चा भी की गई। इसी महीने की 22 अप्रैल को हरगोपाल की अध्यक्षता वाली समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

meeting
सीएम रेवंत रेड्डी ने अपने वरिष्ठ सहयोगियों से की मुलाकात

KCR की बेटी ने भी गाया शांति वार्ता का राग

नक्सलवाद को लेकर KCR की बेटी और BRS MLC के. कविता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- नक्सलवाद एक विचारधारा है। इसे केवल चर्चा से खत्म किया जा सकता है। आतंक को बल द्वारा खत्म करने का प्रयास किया जाएगा तो बढ़ता ही जाएगा। KCR का आह्वान है कि ऑपरेशन कगार को तुरंत रोका जाए। केंद्र-राज्य सरकारें शांति चर्चा के लिए नक्सलियों को बुलाएं। इससे देश की उन्नति होगी।

KCR के बयान पर चंद्राकर ने किया पलटवार

KCR के नक्सल ऑपरेशन पर बयान से सियासत गरमा गई है। KCR के बयान पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- KCR के समय तेलंगाना में नक्सलियों की क्या स्थिति थी देश जानता है। KCR अब सत्ता से हट गए तो उन्हें दस बातें याद आ रही है।10 साल तक जिन विषयों में KCR सक्रिय थे सब जानते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story