25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस : उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित 

National Voters Day, Election works, employees Officers honored, raipur, Chhattisagrh news in hindi
X
राष्ट्रीय मतदाता दिवस राज्य पुरस्कार 2025
राजधानी रायुपर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

रायपुर। राजधानी रायुपर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य होंगे। निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि, रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 में सर्वाधिक 81.66 प्रतिशत मतदान कराए जाने के लिए सम्मानित किया जाएगा।दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को शहरी क्षेत्र होने के बावजूद पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में वर्ष 2024 में लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में 2.48 प्रतिशत वृद्धि के लिए उत्कृष्ट सम्मानित किया जाएगा। दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होते हुए भी पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में लोकसभा निर्वाचन 2024 में 10.39 प्रतिशत वृद्धि के लिए उत्कृष्ट जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में सम्मानित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें...चुनावी तैयारियों में जुटी कांग्रेस : सचिन पायलट की अगुवाई में होगी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक

स्पेशल अवार्ड से सम्मानित होंगे अधिकारी प्रभाकर पांडे

रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह को लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्य उत्कृष्ट तरीके से संपन्न कराने के लिए सम्मानित किया जाएगा। राजनांदगांव जिले की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुरुचि सिंह को गुणवत्ता पूर्ण स्वीप गतिविधियां आयोजित करने और मुंगेली जिले के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडे को प्रवासी मजदूरों को मतदान के लिए प्रेरित करने संबंधी स्वीप गतिविधियों के लिए स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story