राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस : कृष्णा किड्स एकेडमी में कार्यक्रम आयोजित, बच्चों का हुआ हेल्थ चेकअप, डॉक्टरों को किया सम्मानित

Doctors Day
X
कृष्णा किड्स एकेड्मी
नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर भारत विकास परिषद ने कृष्णा किड्स एकेड्मी में महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया।

रायपुर- नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर भारत विकास परिषद ने कृष्णा किड्स एकेड्मी में महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम स्कूल के सहयोग से पूरा हो पाया है। इस शुभ अवसर पर चौबे कॉलोनी में स्थित कृष्णा किड्स एकेड्मी और लिटिल जीनियस वर्ल्ड स्कूल में चिकित्सकों को सम्मनित किया गया और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया।

krishna academy

बता दें, कुल 15 चिकित्सकों का सम्मान किया गया है। उनके बेहतर कार्य के लिए उन्हें श्रीफल, दुपट्टा और अभिनन्दन पत्र भेट करते हुए बधाई दी है। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता और स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों के साथ हुआ है। इतना ही नहीं दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद वन्देमातरम गीत गाया।

academy

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में कृष्णा किड्स एकेड्मी ग्रुप के सञ्चालक महोदय के साथ ऐकेड्मी की शिक्षिकाएं और कई सहायक मौजूद रहे। इसके अलावा भारत विकास परिषद के सचिव पवन कुमार गौड़....कर्नल सुनील मिश्रा, शशांक शुक्ल, मधु गौड़, डॉ. राकेश मिश्रा और विनीत शर्मा उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story