संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में हिंदू छात्रों से नमाज पढ़ाने के मामले में त्वरित एक्शन लिया गया है। हरिभूमि डाट में खबर प्रकाशित होने के बाद एनएसएस के समन्वयक प्रो. दिलीप झा को हटा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि, हिंदू छात्रों ने कोनी पुलिस थाने में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कोऑर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हिंदू छात्रों का आरोप है कि, उन्हें NSSकैंप में जबरन नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। उन्हें एनएसएस शिविर में योगा सत्र के बहाने जबरन नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया था।

26 मार्च से 1 अप्रैल चला कैंप
जानकारी के अनुसार, कैंप 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया था। जिसमें कुल 159 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि 30 मार्च को ईद के दिन कैंप में सभी प्रतिभागियों से जबरदस्ती नमाज पढ़वाया गया। बता दे कि उनमें से सिर्फ 4 छात्र ही मुस्लिम थे, बाकी सभी हिंदू थे।
बिलासपुर।गुरु घासीदास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर के हिंदू छात्रों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाने का आरोप लगा है। मामले को लेकर पुलिस ने विवि. प्रबंधन से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। pic.twitter.com/JYxmRkg0Jr
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 15, 2025
छात्रों ने कोनी थाने में की मामले की शिकायत
विश्वविद्यालय के कुलसचिव के आदेश पर राष्ट्रीय सेवा योजना हेतु समनवयक नियुक्त किया गया है। छात्रों ने कोनी थाने में इस मामले की लिखित शिकायत की हैं। खबर सोशल मीडिया और न्यूज चैनल में दिखाए जाने के बाद गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस के समन्वयक.. प्रो. दिलीप झा को उनके पद से हटाया गया।
प्रो. राजेन्द्र कुमार मेहता को एनएसएस की जिम्मेदारी
अर्थशास्त्र विभाग के आचार्य के स्थान पर प्रो. राजेन्द्र कुमार मेहता जो कि ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग के आचार्य हैं को उनका प्रभार सौंपा गया। छात्राओं ने जब इसका विरोध किया था तो उन्हें चुप करा दिया गया था।