ब्राह्मण समाज का बड़ा आयोजन : भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव, अक्षय तृतीया पर नगरी में निकली ब्रह्म गर्जना रैली

Nagri, Brahmin Samaj, Lord Parshuram, Akshaya Tritiya, Brahma rally
X
सप्तर्षि ब्राह्मण समाज तहसील नगरी के तत्वावधान में भव्य धार्मिक आयोजन किया
सप्तर्षि ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में पूजन, हवन, शोभायात्रा और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जनसैलाब उमड़ पड़ा। 

गोपी कश्यप- नगरी। भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव एवं अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 30 अप्रैल को नगर में सप्तर्षि ब्राह्मण समाज तहसील नगरी के तत्वावधान में भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। नगर के शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 01, परशुराम नगर स्थित विप्र समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत भव्य ब्रह्म गर्जना रैली के साथ हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिलों पर सवार युवाओं ने भगवा ध्वज के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया। रैली ने नगर के वातावरण को पूर्णतः धर्ममय बना दिया।

रैली उपरांत समाज भवन में भगवान परशुराम का विधिवत पूजन एवं हवन सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष गोपी कश्यप, पत्रकार अभिनव अवस्थी, अंगेश हिरवानी, गोलू मंडावी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मंच पर उपस्थित रहे।

समाज के नेतृत्व और वक्तव्यों की गूंज
सप्तर्षि ब्राह्मण समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष रविशंकर दुबे ने कहा कि, भगवान परशुराम सनातन संस्कृति की धरोहर हैं, जिन्होंने सदैव धर्म, न्याय और मर्यादा की रक्षा की। युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र और समाज सेवा में आगे आना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि परशुराम जी का जीवन ज्ञान, शक्ति और नीति का अद्भुत समन्वय है। ब्राह्मण समाज की चेतना और संगठन ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है।

Lord Parshuram Prakatyotsav Brahma rally

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा कि, धर्म और संस्कृति के संरक्षण में ब्राह्मण समाज की भूमिका ऐतिहासिक रही है। आज का यह आयोजन उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा ने कहा कि, भगवान परशुराम का जीवन अन्याय के विरुद्ध सत्य की स्थापना का प्रतीक है। समाज की एकजुटता प्रेरणादायक है।

भंडारे में सभी ने प्रसाद स्वरूप भोजन
कार्यक्रम के समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन की सफलता में समाज के युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।

सामाजिक जनों की रही प्रभावशाली उपस्थिति
इस आयोजन में समाज के वरिष्ठजनों और प्रबुद्ध नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में कल्पनाथ पांडेय, ललित शर्मा, नागेंद्र शुक्ला, रेवाप्रसाद तिवारी, उत्तम प्रसाद मिश्रा, दुर्गेश नंदन शर्मा, डॉ. पचौरी, बिरेन्द्र मिश्रा, राकेश चौबे, श्रीमती अमिता दुबे, आराधना शुक्ला, हेमलता शर्मा, चन्द्रहास दुबे, साधना तिवारी, त्रिभुवन तिवारी, शकुन दुबे, शाश्वत शुक्ला, आदित्य पांडे, राजेश तिवारी, त्रिलोचन तिवारी, जगदीश दिवान और राजेश कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजनों की भागीदारी रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story