जमीन विवाद के चलते हत्या : चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

Murder, land dispute, Uncle killed, nephew arrested, Kota, Bilaspur news, chhattisgarh news 
X
गिरफ्तार आरोपी
ओमेक्स कोल वॉशरी में 15 मार्च को मिले शव की गुत्थी सुलझ गई। जमीन विवाद के चलते चाचा ने ही अपने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। 

प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के ओमेक्स कोल वॉशरी में 15 मार्च को मिले शव की गुत्थी सुलझ गई। जमीन विवाद के चलते चाचा ने ही अपने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान सुप्रीम कुमार, पिता अक्षय कुमार (24), निवासी डंडई थाना, जिला गढ़वा (झारखंड) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पिता अक्षय कुमार राम ने 10 मार्च से अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान ग्राम अमली स्थित ओमेक्स कोल वॉशरी परिसर के पास रेलवे लाइन के किनारे एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई। जिसकी पहचान अक्षय कुमार राम के लापता बेटे सुप्रीम कुमार के रूप में हुई।

इसे भी पढ़ें : दुकानदार ने कर दी ग्राहक की हत्या : सब्जी के मोल-भाव को लेकर हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार

कुछ सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार रवि को ग्राम डंडई से हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि, जमीन विवाद के चलते उसने अपने भतीजे सुप्रीम कुमार रवि की कोयले के पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story