निकाय चुनाव के नतीजे : डिप्टी सीएम शर्मा के जिले में चली भाजपा की आंधी, सभी सातों निकायों में मिली बड़ी जीत

municipal election results, BJP bumper victory, Kabirdham, chhattisgarh news 
X
भाजपा की बंपर जीत के बाद डिप्टी सीएम शर्मा ने तेजी से विकास कार्य करने का दिया आश्वासन
कवर्धा जिले के सभी नगरीय निकायों में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है। जिले में दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों में बीजेपी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है।

संजय यादव- कवर्धा। कवर्धा जिले के सभी नगरीय निकायों में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है। जिले में दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों में बीजेपी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। जिसमें कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी बीजेपी से चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने 2890 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष यादव को मात दी है।

वहीं नगर पालिका पंडरिया में बीजेपी प्रत्याशी मंजुला देवी कुर्रे ने कांग्रेस की राजीन गायकवाड़ को 3400 वोट से हराया है। इसी तरह नगर पंचायत पांडातराई, पिपरिया, इंदौरी, सहसपुर लोहारा और बोड़ला में भी बीजेपी के अध्यक्ष प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

पांडातराई में बीजेपी की सरिता रामकुमार सोनी ने की जीत हासिल

जिसमें पांडातराई में बीजेपी प्रत्याशी सरिता रामकुमार सोनी ने 654 वोट से कांग्रेस की सविता पाटस्टर को मात दी है। पिपरिया में बीजेपी से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घुरवाराम साहू ने 1004 वोट से कांग्रेस के महेन्द्र कुंभकार को शिकस्त दी है।

BJP candidate Sarita Ramkumar Soni in Nagar Panchayat Pandatarai
नगर पंचायत पांडातराई में बीजेपी प्रत्याशी सरिता रामकुमार सोनी

इन प्रत्याशियों को मिले इतने मत

वहीं नगर पंचायत बोड़ला के प्रत्याशी विजय पाटिल को 2057 मत, नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के प्रत्याशी शशश संतोष मिश्रा को 2000 मत, नगर पंचायत पिपरिया के प्रत्याशी घुरवाराम साहू को 2187 मत, नगर पंचायत इंदौरी की प्रत्याशी मित्रीन बाई महंगीलाल मांडले को 2119 मत प्राप्त हुए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story