जर्जर मकानों पर निगम सख्त : झांकी वाले रूट के मकानों को नोटिस, मरम्मत कराने के दिए निर्देश 

nagar palik nigam
X
नगर पालिक निगम रायपुर
रायपुर नगर निगम ने झांकी वाले रूट के सभी जर्जर मकान के मालिकों को नोटिस जारी किया है। वहीं बलरामपुर में गणेश विसर्जन के दौरान पथराव का मामला सामने आया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम ने विसर्जन झांकी वाले रूट के जर्जर मकानों की मरम्मत को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। झांकी वाले रूट में स्थित सभी मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। जर्जर भवन को हटाने और मरम्मत कराने के लिए निगम ने सभी मकानों को नोटिस देकर पोस्टर चिपकाया है। सबसे अधिक जोन क्रमांक 4 में 26 मकानों को जर्जर घोषित किया गया है। लोगों से विसर्जन के दौरान जर्जर भवनों से दूरी बानाएं रखने की अपील की है।19और 20 सितंबर को विसर्जन का कार्यक्रम होगा।

गणेश विसर्जन में पथराव

बलरामपुर जिले से गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। आरा गांव में गणपति विसर्जन के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने पथराव किया। जिससे एक बच्ची को पत्थर लगने से घायल हो गई है। पुलिस ने पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। वहीं इस पूरी घटना के बाद से हिंदू समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। मामला बरियो पुलिस चौकी क्षेत्र का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story