लोकसभा में गरजे सांसद पांडेय : बोले-'महादेव' के चक्कर में ही छत्तीसगढ़ में निपट गई कांग्रेस, राहुल को दी संभलकर बोलने की नसीहत

Rajnandgaon MP Santosh Pandey
X
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया।

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया। जहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू हिंसक है वाले बयान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए सांसद श्री पांडेय ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को सदन में अपने भाषण के दौरान बार-बार भगवान शिव की तस्वीर दिखा रहे थे। मैं उनको बताना चाहता हूं कि, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कांग्रेस के नेता हैं। वे महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे। इसके चलते भगवान शंकर का नाम और छत्तीसगढ़ बदनाम हुआ है। इस पर राहुल गांधी जवाब देंगे क्या। उन्होंने राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि, कल नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें संभल कर बोलने की नसीहत दी है।

राहुल और अखिलेश पर जमकर निशाना साधा

सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि जिस तरह से सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में अपनी बात रखी। वहीं मंगलवार को अखिलेश यादव ने जिस तरह से शेर-शायरी से अपनी बात की शुरुआत की। इस पर सांसद संतोष पांडेय ने शायराना लहजे में ही उन्हें जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, अखिलेश जी जरा सा कुदरत ने नवाजा, आके बैठे हो फलसफे में। तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई-नई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story