शिक्षामंत्री को मातृशोक : विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने साथ में शेयर की फोटो 

Assembly Speaker Dr Raman Singh with Education Ministers mother
X
शिक्षामंत्री की माता के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने एक भावुक पोस्ट करते हुए बृजमोहन अग्रवाल की माता जी के साथ तस्वीर शेयर किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्‍कूल और उच्‍च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्ता देवी का मंगलवार की शाम को देहावसान हो गया है। उनके देहावसान पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने एक भावुक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी माता जी के साथ तस्वीर शेयर की है।

Share photo on social media
सोशल मिडिया में शेयर की फोटो

उन्होंने लिखा कि, प्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी की पूज्यनीय माता श्रीमती पिस्ता अग्रवाल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य व संबल प्रदान करें।

सीएम साय ने किया शोक व्यक्त

सीएम विष्णु देव साय ने शिक्षा और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्ता देवी अग्रवाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। पिस्ता देवी, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी, समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल, शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल की माता थीं।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर किया शोक व्यक्त

शिक्षा और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्ता देवी अग्रवाल के निधन पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि, मां का जाना जीवन से छांव के चले जाने जैसा होता है। मुझे छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिजनों को सबल दे।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने ट्वीट कर किया शोक व्यक्त

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता के निधन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने ट्वीट कर लिखा कि, छत्तीसगढ़ के माननीय धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्ता देवी के निधन का समाचार दुखद है। मां का जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है शोक की इस विकट परिस्थिति में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिजनों को वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story