मोहला मानपुर बनी भाजपा के लिए खाई : कांग्रेस ने यहां से बनाई 40 हजार की लीड 

Counting Places
X
मतगणना स्थल
राजनांदगांव क्षेत्र से भले ही कांग्रेस पिछड़ गई, लेकिन इस क्षेत्र का मोहला-मानपुर विधानसभा इस बार भी कांग्रेस के साथ खड़ा रहा।  

एनिशपुरी गोस्वामी -मोहला। विधानसभा चुनाव में करारी हार का दर्द खत्म नहीं हुआ था कि लोकसभा चुनाव 2024 में मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र भाजपा के लिए सबसे बड़ी खाई बन गया। संसदीय चुनाव में अब तक के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर 40 हजार वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस क्षेत्र से लीड में रहे।

उल्लेखनीय है कि, मतगणना के लगभग सभी चक्रों में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह से शाम तक बढ़त बनाए हुए थे। मोहला, मानपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को घेरने की सारी रणनीति भाजपा की विफल रही और इन सब के बीच भूपेश बघेल अपनी हार के बीच लगभग 40 हजार मतों से इस अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में स्कोर खड़ा कर दिए।

manpur

विधायक मंडावी की मंहनत रंग लाई

गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह मंडावी तन मन धन के साथ दिन-रात भूपेश बघेल के प्रचार के लिए गांव गांव में दस्तक देते रहे। जिसका परिणाम रहा कि इतना बड़ा आंकड़ा भाजपा के लिए खाई के रूप में सामने आया है।

पिछली बार 28 हजार मतों से पिछड़ी थी भाजपा

पिछले लोकसभा चुनाव में मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र मे 28 हजार मतों से भाजपा पिछड़े रही वर्तमान लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा 40 हजार में पहुंच गया भाजपा के अंदरूनी गुटबाजी का परिणाम रहा की इस जंगल पट्टी में भाजपाई अपनी साख नहीं बचा पाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story