जेब में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट : बुरी तरह झुलस गया युवक, फ़ोन लेकर जा रहा था घूमने, अस्पताल में इलाज जारी 

Mobile blasted
X
ब्लास्ट हुआ मोबाइल
बेमेतरा में युवक की जेब में रखे हुए मोबाइल के ब्लास्ट होने से पूरी तरह झुलस गया। घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका इलाज जारी है।

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में मोबाइल फटने से युवक घायल हो गया। घायल युवक पैंठ की जेब में मोबाइल लेकर घूमने जा रहा था। इसी दौरान मोबाइल गर्म होने पर जेब से निकालते समय मोबाइल में जोरदार ब्लास्ट हो गया। जिससे घटना में युवक का पैर पूरी तरीके से झुलस गया। पीड़ित युवक नीतीश कुमार वर्मा ग्राम लोलेसरा का रहने वाला है। फ़िलहाल उसका जिला अस्पताल बेमेतरा में इलाज चल रहा है।

शिवभक्तों पर मधुमक्खियों ने किया हमला

वहीं बुधवार को धमतरी जिले के भखारा में शिवरात्रि के दिन शिव जी की दर्शन करने गए शिवभक्तों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हादसे में कई शिवभक्त घायल हो गये। सबसे ज्यादा जख्मी हुए एक डॉक्टर हुए हैं। जिन्हें धमतरी के निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को स्थानीय अस्पताल में ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को सुबह से ही हर जगह शिव मंदिरों में शिव जी के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यही नजारा भखारा में भी देखने को मिला। लेकिन भखारा के डुमराही तालाब में स्थापित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जो घटना घटी वह अप्रत्याशित रही। जहां शिवभक्तों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

पुजारी ने बताई आपबीती

इस मामले में बैगा हरीश ने बताया कि सुबह से ही शिव भक्त मंदिर में पूजा करने पहुंच रहे थे। थोड़ी ही देर में हजारों मधुमक्खियां पहुंच गयी और शिव जी की आराधना में लीन लोगों पर हमला कर दिया। आचानक हुए हमले से लोग प्राण बचाने रोते बिलखते इधर से उधर भागे। कुछ देर के लिए मंदिर परिसर में हाहाकार मच गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story