अपहरण कर की जमकर पिटाई : लावारिस छोड़कर भागे बदमाश, युवक की हालत गंभीर 

CCTV footage of the incident
X
घटना का सीसीटीवी फुटेज
रायपुर में कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद वे उसे वहीं छोड़कर भाग गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। युवक का अपहरण कर मारपीट की वारदात सामने आई है। यह घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुढ़ियारी नगर इलाके में कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण किया। इसके बाद उससे मारपीट की और लावारिस छोड़कर भाग गए। घायल युवक किसी तरह थाना पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सारंगढ़ में मजदूर की गोली मारकर हत्या

वहीं सारंगढ़ जिले में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने लगातार तीन राउंड गोलियां चलाई थी। पुलिस ने घटनास्थल से बंदूक की गोली और एक कार बरामद किया है। बताया जा रहा है कि, मजदूर रानीसागर स्थित ब्रेड फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने घटनास्थल से बंदूक की गोली और एक कार बरामद किया है। मौके पर एसपी और सिटी कोतवाली पुलिस मौजूद है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story