अपहरण कर की जमकर पिटाई : लावारिस छोड़कर भागे बदमाश, युवक की हालत गंभीर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। युवक का अपहरण कर मारपीट की वारदात सामने आई है। यह घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुढ़ियारी नगर इलाके में कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण किया। इसके बाद उससे मारपीट की और लावारिस छोड़कर भाग गए। घायल युवक किसी तरह थाना पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रायपुर। गुढ़ियारी में युवक का अपहरण कर की मारपीट #raipur #chhattisgarh pic.twitter.com/1qoKHYnHr6
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 14, 2025
सारंगढ़ में मजदूर की गोली मारकर हत्या
वहीं सारंगढ़ जिले में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने लगातार तीन राउंड गोलियां चलाई थी। पुलिस ने घटनास्थल से बंदूक की गोली और एक कार बरामद किया है। बताया जा रहा है कि, मजदूर रानीसागर स्थित ब्रेड फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने घटनास्थल से बंदूक की गोली और एक कार बरामद किया है। मौके पर एसपी और सिटी कोतवाली पुलिस मौजूद है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
